
हमारा बीकानेर। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं , जिसके बाद उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है । मेघवाल केन्द्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री हैं । वे राजस्थान के बीकानेर लोकसभा सीट से सांसद हैं । इसके पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह , कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा और तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं । इन सभी का इलाज अलग – अलग अस्पतालों में चल रहा है । उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और राज्य के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह भी बीते 2 अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे । स्वतंत्र देव सिंह ने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी । उन्होंने कहा था , ” मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे , जिसके चलते मैंने अपनी कोविड -19 की जांच कराई । मेरी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है । “