
हमारा बीकानेर गणपति प्लाजा बीती रात को चोरो ने ए टू जेड मोबाइल दुकान को निशाना बनाते हुए उसमें नकदी व महंगे दामों की वॉच चुराकर ले गए। इस संबंध में दुकान मालिक उम्मेद सिंह राठौड़ ने बताया कि बीती रात को सात बजे वे दुकान बंद कर घर चले गए थे। पीछे से चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर अंदर घुसे और दुकान के अंदर से दो सैमसंग कंपनी की वॉच जिनकी कीमत 60 हजार रुपये व एक एप्पल कंपनी की वॉच जिसकी कीमत 35 हजार रुपये और गले से पच्चास हजार रुपये नकदी चुराकर ले गए। इसके अलावा गौमाता के लिए रखा गुल्लक से पैसे चुराकर ले गए। उम्मेद सिंह ने बताया कि इस संबंध में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है। वहीं डीवाईएसपी धरम पूनिया के अनुसार चोरी बड़े ही शातिर तरीके से की गई है। उन्होंने बताया कि दुकान में करीबन 15-20 एप्पल कंपनी के मोबाइल पड़े थे जिनको चोरों ने चुराया नहीं है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की दी है