
हमारा बीकानेर। नोहर पुलिस थाने में 3 भाइयों के खिलाफ पानी का प्याऊ लगाने से रोकने, गाली-गलौज करने और मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। आरोपियों ने प्याऊ लगाने को लेकर लाठी और जनरेटर के इंजन के हैंडल से वार कर दिया।
रतन (34) पुत्र छोटूराम मोची निवासी वार्ड 8, आसमानी वीडियो के पीछे कस्बा नोहर ने बताया कि वह नोहर में साहवा बस स्टैंड पर गर्मी में सेवा के लिए पानी का प्याऊ लगा रहा था। उसी दौरान आबिद खां, समीर खां, शोयब पुत्र दौलत निवासी नोहर वहां आए और धमकी देने लगे कि हमारी यहां गन्ने के जूस की दुकान है। वे उसे यहां पर प्याऊ नहीं लगाने देंगे। अगर उसने यहां प्याऊ लगाया तो उनका जूस का कारोबार ठप हो जाएगा और उन्हें नुकसान होगा। जब उसने तीनों को समझाया कि वह उनकी जूस की दुकान बंद नहीं कर रहा, वह सिर्फ गर्मी में सेवा के लिए पानी पिलाने की सेवा कर रहा है। यह बात सुनकर तीनों लोगों ने जातिसूचक गालियां देते हुए उस पर लाठी और जनरेटर के इंजन के हैंडल से वार कर दिए। इससे उसके सिर पर बाईं तरफ चोट लगी। पुलिस ने तीनों भाइयों के खिलाफ मारपीट और एससीएसटी एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच भादरा के पुलिस उप अधीक्षक कर रहे हैं।