
हमारा बीकानेर। जोधपुर पुलिस का मोस्ट वांटेड और 1 लाख रुपए का इनामी अजयपाल सोमवार देर रात सूरत (गुजरात) से पकड़ा गया। अजयपाल को पुलिस टीम मंगलवार सुबह जोधपुर लेकर पहुंची
अजयपाल पैरोल पर बाहर आने के बाद पांच साल से फरार था। वह पत्नी की वजह से पकड़ा गया है। वह भरूच से सूरत भागने की फिराक में था। पुलिस ने बीच हाईवे पर बस को रुकवा कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
अजयपाल ने दो साल पहले दिनदहाड़े पुलिस कस्टडी में एक कैदी की हत्या की थी।
पकड़े जाने पर आरोपी ने बताया कि उसने जैसलमेर जेल में बंद एक आरोपी की भी सुपारी ले रखी थी, लेकिन इससे पहले ही वह पकड़ा गया।
6 महीने से ट्रेस कर रही थी पुलिस की टीम
डीसीपी अमृता दुहन ने बताया कि आरोपी बड़ा शातिर है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही उसे भनक लग जाती थी। इससे पहले भी सूरत में उसके फ्लैट में दबिश दी थी, लेकिन वह फरार हो गया था। आरोपी और उसके सहयोगियों को पकड़ने के लिए अलग से डेडिकेटेड टीम बनाई गई।
यह टीम 6 महीने से अजयपाल और उसका सहयोग करने वाले बदमाशों को ट्रेस कर रही थी। इन 6 महीनों में अजयपाल ने महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, गोवा और राजस्थान समेत अन्य राज्यों में फरारी काटी। इस दौरान जिन-जिन लोगों ने उसका सहयोग किया, ऐसे 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि इस डेडिकेटेड टीम ने 6 महीने में 1 लाख किलोमीटर तक इस आरोपी का पीछा किया। जब इसके सहयोगियों को गिरफ्तार करना शुरू किया तो इसके दूसरे साथियों ने हेल्प करने से मना कर दिया और आरोपी दर-दर भटकने लगा। इसी का फायदा पुलिस टीम को मिला।