बीकानेर:, एक बार फिर RISE ACADEMY का परिणाम रहा शत प्रतिशत, पढ़े

 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कक्षा 12वीं के कला वर्ग रिजल्ट में गंगाशहर क्षेत्र मोहता सराय स्थित RISE ACADEMY संस्थान का शत-प्रतिशत प्रदर्शन रहा | संस्थान के निर्देशन करण चुरा ने बताया कि संस्थान के अध्ययनरत केवल एक विद्यार्थी नही पूरी 12th क्लास के बच्चों के परिणाम ने संस्थान का परचम फहराया है |जिसमे हिनाक्षी राजपुरोहित 90.00%,रितु जीनगर 88.00%,अंजना राजपुरोहित 86.60%,मुस्कान मोलानी 85.00% टॉपर बच्चों के साथ 80% बच्चों के 75% से ऊपर परिणाम रहा | सतीश सर ने बताया कि संस्थान में कला वर्ग के प्रत्येक विषयों में जैसे इतिहास,राजनीतिक विज्ञान तथा भूगोल के साथ अंग्रेजी साहित्य जैसे कठिन विषयों में भी 99,96,94,93, जैसे अंक प्राप्त किए | संस्था के व्यवस्थापक बुलाकी दास गिरी ने इस सफलता का श्रेय अमान सर,नीरज सर जैसे अध्यापकों के साथ सभी अभिभावकों एव विद्यार्थियों को श्रेय दिया उन्होंने बताया एक साथ इतने विद्यार्थियों का बेहतर प्रदर्शन के बाद अभिभावकों का RISE ACADEMY के प्रति विश्वास और बढ़ा है | संस्था के निर्देशक करण चुरा ने बताया कि इस संस्थान में मूल रूप से टेस्ट सीरिज एव रेगुलर क्लास पर पूरा ध्यान दिया जिसका परिणाम 2016 से बोर्ड का परिणाम निरंतर सर्वश्रेष्ठ रहा है विशेष रुप से मोहता सराय, सीतला गेट, गोपेश्वर बस्ती, खेतेश्वर बस्ती,चोपड़ा बाड़ी, लाल गुफा गंगाशहर आदि क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए कक्षा 6 से 12th तक के लिए RISE ACADEMY शिक्षा के क्षेत्र में बेहद उपयोगी साबित हो रही है |

Load More Related Articles
Load More By admin
Load More In बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

शतरंज को बढ़ावा देने के लिए करने होंगे संयुक्त प्रयास : महावीर रांका

बीकानेर। गुरुवार को  फिडे आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर जेरी नैश और चेस इन स्कूल्स के अध्यक्ष ए…