बीकानेर में इस कॉलोनी में पानी के नल में आया सिविल लाइन का गन्दा पानी पढ़े खबर..

बीकानेर। नहर बंदी के चलते बीकानेर शहर में पानी की समस्याएं हैं। 1 दिन के अंतराल में शहर में पानी देने का वादा किया गया था। लेकिन बीकानेर शहर में काफी जगह तो काफी दिनों से पानी नहीं आ रहा है। जिससे आम जनता परेशान है। श्रीरामसर क्षेत्र में कादरी कॉलोनी के लोग पानी नहीं आने से काफी समय से परेशान थे। इसलिए वहां के लोग इकट्ठा होकर पानी की समस्या को लेकर पश्चिम के विधायक बीडी कल्ला के घर मिलने गए और वहां विधायक कल्ला के परिजन मिले।
कादरी कॉलोनी के निवासियों ने उनको सुचारू रूप से पानी देने की मांग की।

 

उसके अगले ही दिन आज सुबह पानी तो आया लेकिन ऐसा पानी आया जो कोई काम का नहीं बताया जा रहा है, पानी पूरा मटमैला था। कॉलोनी के लोगों ने आरोप लगाया है कि सिविल लाइन का गंदा पानी उनकी पाइपलाइन में डाल दिया गया जो ना नहाने का है काम का है ना पीने का।

Load More Related Articles
Load More By admin
Load More In बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च, कश्मीरी डिजाइनर ने तैयार की जर्सी

हमारा बीकानेर। टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च कर दी गई है। स्पोर्ट्स ब्रांड एडिडास टीम इंडिय…