
बीकानेर। नहर बंदी के चलते बीकानेर शहर में पानी की समस्याएं हैं। 1 दिन के अंतराल में शहर में पानी देने का वादा किया गया था। लेकिन बीकानेर शहर में काफी जगह तो काफी दिनों से पानी नहीं आ रहा है। जिससे आम जनता परेशान है। श्रीरामसर क्षेत्र में कादरी कॉलोनी के लोग पानी नहीं आने से काफी समय से परेशान थे। इसलिए वहां के लोग इकट्ठा होकर पानी की समस्या को लेकर पश्चिम के विधायक बीडी कल्ला के घर मिलने गए और वहां विधायक कल्ला के परिजन मिले।
कादरी कॉलोनी के निवासियों ने उनको सुचारू रूप से पानी देने की मांग की।
उसके अगले ही दिन आज सुबह पानी तो आया लेकिन ऐसा पानी आया जो कोई काम का नहीं बताया जा रहा है, पानी पूरा मटमैला था। कॉलोनी के लोगों ने आरोप लगाया है कि सिविल लाइन का गंदा पानी उनकी पाइपलाइन में डाल दिया गया जो ना नहाने का है काम का है ना पीने का।