
बीकानेर में दलित नेता जिन्होंने अपने जीवन काल में दबे कुचले लोगों के लिए संघर्ष किया स्वर्गीय मोहन भाई जी नायक की छठी पुण्यतिथि पर उनके परिवार जन उनके चाहने वालों ने गायों को हरा चारा गुड़ खिलाया। उनके पोते शिव नायक ने बताया कि उनकी पुण्यतिथि पर 5 पौधे भी लगाए गए जिनकी देखरेख हमेशा की जाएगी। इस कार्यक्रम मेंश्रीकांत घारू
राजेश नायक
महेंद्र नायक
नेमीचंद नायक
शिव नायक
गोपाल जल
विशाल बारसा
आकाश बारसा व अन्य लोग उपस्थित रहे।