बीकानेर- बस चालक ने भारी लापरवाही करते हुए कई सवारियों की जान डाली खतरे में

हमारा बीकानेर। बीकानेर आगार की बस के चालक ने भारी लापरवाही करते हुए कई सवारियों की जान खतरे में डाल दी। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से इनकी जिंदगी बचाई जा सकी। दरअसल, बस चालक ने पानी से लबालब भरे अंडर ब्रिज में उस डाल दी, जो आगे जाकर रुक गई। अगर बारिश बारिश का पानी यहां पहुंचता रहता तो खतरा हो सकता था।
अमरपुरा से बीकानेर जाने वाली रोडवेज बस सुबह यहां से निकल रही थी। रोड अंडर ब्रिज में पानी भरा हुआ था। करीब चार से पांच फीट पानी था। चालक ने लापरवाही करते हुए इतने पानी में बस को डाल दिया। उसे उम्मीद थी कि बस निकल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अंडर ब्रिज के ठीक नीचे जाकर बस फंस गई और बंद भी हो गई। लाख कोशिश करने के बाद भी बस स्टार्ट नहीं हुई। ऐसे में स्थानीय लोगों ने बस चालक व कंडक्टर के साथ ही सवारियों को अंदर ही रहने की सलाह दी। एसडीएम को फोन किया गया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर क्रेन मंगवाई। इस क्रेन से बस को जोड़कर बाहर निकाला गया। बाद में एसडीएम ने वहीं पर चालक को जमकर डांट लगाई। चालक ने भी अपनी गलती स्वीकार कर ली।

हो सकता था बड़ा हादसा

बारिश बंद हो चुकी थी लेकिन अगर चलती बारिश के बीच चालक ऐसा करता तो बड़ा हादसा हो सकता था। दरअसल, इस अंडर ब्रिज में ज्यादा पानी आता है। ऐसे में सवारियों को निकालना मुश्किल हो जाता। रोडवेज भी ऐसी स्थिति में गाड़ी नहीं चलाने की सलाह देता है लेकिन चालक जल्दबाजी के चक्कर में रिस्क लेते हैं जो खतरनाक साबित होती है

Load More Related Articles
Load More By admin
Load More In बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च, कश्मीरी डिजाइनर ने तैयार की जर्सी

हमारा बीकानेर। टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च कर दी गई है। स्पोर्ट्स ब्रांड एडिडास टीम इंडिय…