बीकानेर में सीखे अब परंपरागत घूमर नृत्य, 1 से 10 जून तक यहाँ चलेगी कार्यशाला, पढ़ें ख़बर

बीकानेर। राजस्थान की धरोहर को संरक्षित करने के उद्देश्य से विरासत संवर्द्धन संस्थान राजस्थानी लोक संस्कृति के परिचायक घूमर नृत्य के विधिवत प्रशिक्षण हेतु 10 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। विरासत के बैनर तले उपनगर गंगाशहर में 1 से 10 जून तक घूमर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित होगी। बीकानेर के उदीयमान कलाकारों व नवप्रशिक्षुओं के लिए यह महत्वपूर्ण अवसर है कि बीकानेर में पंरपरागत घूमर के प्रशिक्षण हेतु घराने से जुड़े उस्ताद इस कार्यशाला में प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। संस्थान के टोडरमल लालाणी ने बताया कि श्री गंगानगर से समागत जयपुर घराने के प्रतिष्ठित नृत्य गुरू पंडित पन्नालाल कत्थक बीकानेर की बेटियों को प्रशिक्षित करेंगे। कत्थक बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। वहीं देशभर में उनके हजारों शिष्य नृत्य की सेवा में लगे हैं। उनके साथ ही प्रतिष्ठित नृत्य गुरू अशोक जमड़ा भी प्रशिक्षण देंगे। कार्यशाला के संयोजक भैरव प्रसाद कत्थक ने बताया कि कार्यशाला में घूमर के साथ साथ कत्थक की आधारभूत जानकारी भी दी जाएगी। कत्थक ने बताया कि घूमर का प्रशिक्षण लाइव गायन के साथ दिया जाएगा। इसके लिए हारमोनियम व तबले आदि संगीतकारों की व्यवस्था पं पुखराज शर्मा के निर्देशन में रहेगी।

 

 


संस्थान के जतनलाल दूगड़ ने बताया कि घूमर प्रशिक्षण कार्यशाला में केवल बेटियां ही हिस्सा ले सकती है। प्रशिक्षण शुल्क दो सौ रूपए रखा गया है। जो प्रशिक्षणार्थी पूरी कार्यशाला में उपस्थित रहेंगे, उन्हें पूरा शुल्क लौटा दिया जाएगा। दूगड़ ने बताया कि इच्छुक बालिकाएं, युवतियां व महिलाएं सुमन शर्मा 8949563173 अथवा विनीत बोथरा 9351165483 से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं। बता दें कि कार्यशाला नया बस स्टैंड, गंगाशहर के पीछे स्थित टीएम ऑडिटोरियम में आयोजित होगी। कार्यशाला के अंतिम दिवस यानी 10 जून की सुबह प्रशिक्षणार्थियों के बीच रोचक प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कारों से नवाजा जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By admin
Load More In बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च, कश्मीरी डिजाइनर ने तैयार की जर्सी

हमारा बीकानेर। टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च कर दी गई है। स्पोर्ट्स ब्रांड एडिडास टीम इंडिय…