REET मेंस लेवल-1 का रिजल्ट जारी, 41 हजार 546 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट

हमारा बीकानेर। शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट मेंस) लेवल-1 का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इसके लिए परीक्षा करवाई थी। 21 हजार पदों के लिए कुल 41,546 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
इनमें 38,280 कैंडिडेट्स नॉन टीएसपी (ट्राइबल सब प्लान) क्षेत्र से हैं। वहीं 3266 कैंडिडेट्स टीएसपी क्षेत्र से हैं। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और जिला आवंटन के बाद 19,192 अभ्यर्थियों को नॉन टीएसपी जबकि 1808 कैंडिडेट्स को टीएसपी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी। लेवल-2 के अलग-अलग सब्जेक्ट का रिजल्ट 15 जून तक आने की सम्भावना है।

बोर्ड की ओर से 48 हजार पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा 25 फरवरी से 1 मार्च तक कराई गई थी। परीक्षा में कुल 9.65 लाख में से 9.02 लाख अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे। आंसर-की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों से सवालों को लेकर आपत्तियां मांगी गई थीं। इनमें लेवल-1 और लेवल-2 में कुल मिलाकर 77 हजार 939 आपत्तियां दर्ज की गई थीं।

सूचना सहायकों की हड़ताल की वजह से आपत्तियों की जांच अटक गई थी। अप्रैल के आखिर और मई के शुरुआती सप्ताह तक जारी होने वाला रिजल्ट अब घोषित हुआ है। हालांकि अब भी लेवल-2 का रिजल्ट आना बाकी है।

Load More Related Articles
Load More By admin
Load More In राजस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

शतरंज को बढ़ावा देने के लिए करने होंगे संयुक्त प्रयास : महावीर रांका

बीकानेर। गुरुवार को  फिडे आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर जेरी नैश और चेस इन स्कूल्स के अध्यक्ष ए…