
बीकानेर। स्वर्ण जयंती कॉलोनी निवासी एक युवती ने कोचिंग संचालक सहित तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़ित वेदिका पुत्री पन्ना सिंह ने बताया कि व्यास कॉलोनी में संचालित ईगल डिफेंस एकेडमी इंस्टीट्यूट में उसने दो लाख रुपए की फीस जमा करवाई। उसने बताया कि संचालकों ने उसे फीस जमा करवाने से पहले गारंटेड नौकरी दिलाने की बात कही थी। लेकिन कोचिंग संचालकों ने व्यास कॉलोनी सेंटर को बंद कर वहां से फरार हो गए। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने यशपाल सिंह शेखावत, शंकर सिंह, रघुनाथ सिंह तथा चार-पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।