
बीकानेर। गजनेर रोड पर बाबूलाल फाटक के नीचे से गंदा पानी का नाला बनाया जाएगा जिस पर करीब दो करोड़ रुपए खर्च होंगे। यूआईटी ने सर्वे कर नाले को फिजिबल माना है।
गजनेर रोड पर कोठारी अस्पताल के आगे, पंडित धर्मकांटा और हनुमान मंदिर के पास नाला जाम होने के कारण सड़क पर गंदा पानी पसरा रहता है। पीडब्ल्यूडी ने यहां 6 लेन रोड बनाई है। गंदे पानी के इकट्ठा होने से इसके टूटने का खतरा बना रहता है। इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए बाबूलाल फाटक रेलवे लाइन के नीचे से सीधा पुलिस लाइन तक नया नाला बनाने की आवश्यकता जताई गई थी। इसके लिए रेलवे ने मंजूरी दे चुका है। यूआईटी एक्सईएन वंदना, जेईएन रामजस पूनिया ने पीडब्ल्यूडी एक्सईएन नरेश जोशी के साथ सर्वे किया। अधिकारियों ने माना कि यहां नाला फिजिबल है। इसके निर्माण पर करीब दो करोड़ का खर्चा आएगा। इसमें 12 लाख रुपए तो रेलवे ने मांगे हैं। नया नाला गजनेर रोड पुल के पास से होता हुआ रेल की पटरियों के नीचे से किशोर न्यायालय की दीवार के पास से पुलिस लाइन चौराहे के पास बड़े भेजे जाएंगे। नाला में मिल जाएगा।
यूआईटी के अधिकारी नाला बनाने के लिए रेलवे लाइन के नीचे पाइप डालने की बजाय बॉक्स डालने पर विचार कर रहे हैं। अधिकारियों का मानना है कि पाइप डालने से नाले की गहराई करीब तीन मीटर होगी जो पुलिस लाइन के पास पांच मीटर तक हो जाएगी। ऐसे में नाले की साफ-सफाई और मेंटेनेंस में परेशानी आ सकती है। जबकि बॉक्स डालने पर रेल लाइन के नीचे दो मीटर गहराई होगी और पुलिस लाइन चौराहे के पास भी किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। बॉक्स डालने के लिए रेलवे से अनुमति लेनी होगी।