
विंग कमांडर अभिनंदन की आज होगी वतन वापसी, वाघा अटारी बॉर्डर के रास्ते आएंगे भारत
नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना द्वारा हिरासत में लिए गए भारतीय सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन की आज वतन वापसी होगी। अभिनंदन वाघा अटारी बॉर्डर के रास्ते भारत आएंगे। रिहाई को लेकर भारत की ओर से बनाए गए दबाव के चलते पाकिस्तान उन्हें आज रिलीज करने जा रहा है।
गौरतलब है कि भारतीय सेना के विंग कमांडर अभिनंदन को वापिस लौटाने की मांग करते हुए भारत ने साफ साफ कहा कि पायलट को लेकर किसी भी तरह की कोई सौदेबाजी नहीं होगी। भारत की पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह पायलट को तुरंत रिहा करे। इसके साथ ही भारत ने यह भी कहा है कि यदि हमारे पायलट को कुछ हुआ तो हम कार्रवाई करेंगे।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कल अपने बयान में कहा कि शांति के संकेत के रूप में हम विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा कर रहे हैं और चाहते हैं कि शांति के साथ मसले का समाधान निकाला जाए। हम भारत के साथ बात करने के लिए तैयार हैं और शांति वार्ता के जरिये मसले का हल ढूंढा जाने की उम्मीद करते हैं, हम जंग नहीं चाहते। पाकिस्तानी संसद के जॉइंट सेशन में कल पाक पीएम इमरान खान ने कहा कि वे भारत से बातचीत के लिए तैयार हैं। वे नहीं चाहते कि दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़े। इमरान ने कहा कि उन्होंने बुधवार की शाम पीएम मोदी को कॉल करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो सकी। इमरान ने कहा कि शांति के लिए वे पायलट को छोड़ देंगे।
बता दें कि मंगलवार को भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से बौखलाई पाकिस्तानी सेना की ओर से भारतीय सेना पर की गई हमले की कोशिश को भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया। इसी दौरान पाकिस्तानी जेट को खदेड़ते हुए भारतीय सेना का एक पायलट पाकिस्तानी सेना के कब्जे में पहुंच गया था।