
जयपुर। पेट्रोल-डीजल में राहत के बाद अब फिर से मंहगाई का दौर शुरु हो गया है। लगातार तेल के दामों में बढ़ोत्तरी जारी है। रविवार को जयपुर में पेट्रोल 13 पैसे तो वहीं डीजल में 14 पैसे का उछाल आया। 13 पैसे की वृद्दि के साथ ही पेट्रोल अब 72.71 रुपए प्रतिलीटर जबकि डीजल 14 पैसे की वृद्दि के साथ 69.72 रुपए प्रतिलीटर के हिसाब से मिल रहा है।
शनिवार को तेल मार्केटिंग कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के भाव में आठ पैसे लीटर की बढ़ोतरी की थी। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार शनिवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 71.81 रुपये 73.90 रुपये, 77.44 रुपये और 74.57 रुपये प्रति लीटर हो गए। चारों महानगरों में डीजल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 67.12 रुपये और 68.91 रुपये प्रति लीटर, 70.13 रुपये और 70.93 रुपये प्रति लीटर है।