
*
हमारा बीकानेर। राजस्थान पत्रिका व विनसम एजुकेशन वर्ल्ड आयोजित कर रहा है “फ़्यूचर स्टार अवार्ड”। जिसमें होगा बीकानेर के सभी CBSE व RBSE इंग्लिश माध्यम के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान।
* CBSE व RBSE इंग्लिश मीडियम की कक्षा 4 से 10 वीं में जाने वाले वे सभी विद्यार्थी जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 80% से अधिक अंक हासिल किए हो वे नीचे दिए गए लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन निशुल्क करवा कर सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों की सूची में नाम दर्ज कराएं।
-“सेमिनार”- बच्चो के सर्वागींण विकास एवं बेहतरीन भविष्य निर्माण के लिए माता- पिता किस तरह उन्हें संपूर्ण व उच्चस्तरीय शिक्षा प्रदान करे। 💯👩🏼🎓👨🏻🎓
🔸 कक्षा 4 से कक्षा 10वीं में जाने वाले छात्र व उनके अभिभावक इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है |
📌 Details
▪️पात्रता : 2021-22 (Term-2) की मार्कशीट में 80% से अधिक अंक।
▪️दिनांक : 3 अप्रैल 2022
▪️दिन : रविवार
▪️समय : प्रातः 11:30 से
▪️शुल्क : फ्री
▪️स्थान : रविंद्र रंगमंच, बीकानेर
विशेष- लक्की ड्रा द्वारा प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों को स्पोर्ट्स साइकिल, स्मार्ट वॉच, रिस्ट बैंड, क्रिकेट बैट, टेनिस किट, बास्केट बॉल ,बैडमिंटन किट उपहार स्वरुप दिए जाएगें। 🎁
सभी छात्रों को 🥇मैडल , प्रमाण पत्र एवं कैलेंडर भी प्रदान जाएंगे।
*रजिस्ट्रेशन* के लिए क्लिक करें https://winsat.in/future-star-award
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 📞9799922012