
बीकानेर के बज्जू के भलूरी पंचायत के गांव चक 4 एमएम में शनिवार रात को एक झोपड़े में आग लगने से तीन लाख की नकदी , 2 किलो चांदी 6 तोला सोने के आभूषण , अनाज और घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया । भलूरी के चक चार एमएम के एक खेत की ढाणी में शनिवार रात को अचानक आग लग गई । पीड़ित उमाराम मेघवाल ने बताया कि शनिवार रात को हम लोग ढाणी के बाहर सो रहे थे । रात करीब दो बजे झोपड़े में आसपास के लोगों ने हमें उठाया कि आपके झोपड़े से आग की लपटें उठ रही हैं । आसपास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाते उससे पहले झोपड़ा पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया । इस झोपड़े में रखी 3 लाख की नकदी , 2 किलो चांदी , 6 तोला सोने के आभूषण , घरेलू सामान और अनाज जलकर नष्ट हो गया । विदित रहे कि उमाराम के 2 बेटों की शादी 10 मई को शादी होने वाली है । शादी को लेकर उसने फसल बेचकर और उधार लेकर रुपए इकट्ठे किए थे । आग की सूचना पर प्रधान पप्पूदेवी तेतरवाल ने घटनास्थल का जायजा लिया व पीड़ित को ग्यारह हजार रुपए की सहयोग दिया । राजस्व तहसीलदार रमण दान पटवारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली ।